What to know to stay safe after woman's hand sanitizer use sparked a house fire
कोरोनाकाल में लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल रामबाण समझकर कर रहे हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि किटाणुओं से बचाने वाला ये सैनिटाइजर भी आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. सैनिटाइजर के कारण एक महिला के गंभीर रूप से जलने की खबर सामने आई है. ये घटना टेक्सास में केट वाइज नाम की महिला के साथ उस वक्त घटी जब उन्होंने मोमबत्ती जलाई और पास में रखी हैंड सैनिटाइजर की बोतल फट गई.
केट बुरी तरह जख्मी है और फिलहाल आईसीयू में एडमिट हैं, जहां वो रिकवर हो रही हैं. सीबीएस न्यूज को इस पूरे हादसे के बारे में बताते हुए केट ने कहा कि वो खुद को और अपनी तीन बेटियों को कोरोनावायरस से सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर लगाती हैं.
अपनी मां को बचाने के लिए उनकी दोनों छोटी बेटियां मदद के लिए तुरंत घर के बाहर दौड़ी. लेकिन जब तक केट के कपड़ों से आग बुझाई गई और कपड़े हटाए गए तब तक उनके शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था.
सैनिटाइजर का सावधानी से करें इस्तेमाल
ज्यादातर हैंड सैनिटाइजर्स अल्कोहल की अच्छी खासी मात्रा होती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल सावधानी से किया जाना जरूरी है और खासतौर पर इसे उन चीजों से दूर रखा जाना चाहिए जिनसे आग पकड़ने का डर रहता हो.
0 टिप्पणियाँ