हरियाणा राज्य में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जी हां, हरियाणा राज्य के पानीपत में एक ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध को लेकर यह घटना सामने आई. पानीपत में एक परिवार में ससुर अपनी बहू को लेकर फरार हो गया है.
हम आपको बता दें कि, ससुर और बहू के बीच यह अवैध संबंध काफी लंबे समय से चल रहा था. दोनों ही परिवार में दिखावे के लिए झगड़ा करते थे, जिससे कि किसी को कोई शक ना हो. इन सब के बाद अचानक ही दोनों अपने परिवार को छोड़कर भाग गए.
इन सब मामले का खुलासा सीसीटीवी के फुटेज से सामने आया.
पानीपत की यह घटना सभी को हैरान कर देने वाली घटना है. परिवार वालों को इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि, बहू और ससुर के बीच अवैध संबंध हो सकते हैं. यह घटना पानीपत के
एक कॉलोनी सैनी में घटित हुई. हम आपको बता दें कि फरार हुई बहू की शादी उसके ससुर के बेटे से 4 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही बहू और ससुर के बीच अवैध संबंध शुरू हो गए, जिसकी जानकारी घरवालों को बिल्कुल भी नहीं थी. शादी के बाद उनकी बहू की एक 3 साल की बेटी और 10 महीने का एक बेटा भी है. बहू और ससुर दोनों ही मौका पाते घर से फरार हो गए.
अगर समाज में कुछ गलत होता है , तो दिखना मेरा काम है । इसलिए सभी कोई सपोर्ट करे, इस न्यूज़ पे बहुत लोग रिपोर्ट मार रहा है , ज्यादा से ज्यादा शेयर करें,,,
0 टिप्पणियाँ