विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कल्याणपुर प्रखण्ड के संयोजक विशाल सिंह आखिर क्या हुआ जो पुलिस उनको अरेस्ट कि ये बात हम नहीं बोल रहे है ,, बीते दिन पूर्बी चंपारण के चकिया का मामला है जो आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है ऒर मोतिहारी पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ता को अरेस्ट कर रहीं हैं ।। विशाल सिंह बजरंग दल से बिलोंग करते है ।और विशाल सिंह का नाम पूरे बिहार में खुम रहा है । सब के जबान पे विशाल सिंह माही ।।
पूरे सोशल मीडिया पे सिर्फ और सिर्फ विशाल सिंह माही
अभी तक फेसबुक लाखों इंसान ने wesupportvishalsingh
और कुछ ट्विटर का भी तस्बीर मेरे पास मौजूद है।।
बजरंग दल के जाने माने हस्ती अविनाश सिंह उनका क्या कहना है ।।
पढ़ सकते है आप ।।
विरोधियों द्वरा फसाकर प्रशासन द्वारा जबरन अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है, ओर अब उन्हें कोई समर्थन नही मिल रहा है, हालाकि सोशल मीडिया पे पूरे पुरजोर तरीके से विशाल सिंह को समर्थन मिल रहा है, जिला इकाई चकिया के अन्य पदाधिकारी गन उनका समर्थन में कोई कसर नही छोड़ रहे है, आदित्य सिंह जिला सह संयोजक चकिया ओर अविनाश सिंह जिला सह संयोजक इनलोगो से बात करने के बाद पता चला है, की वो किसी तरीके की कानून के खिलाफ जाकर कोई कार्य नही करना चाहते, कानूनी
दोस्तो सड़क 2 कल relese होने वाला है ।।देखे खबर क्या बोली आलिया ।
प्रक्रिया पे हमे पूर्ण विस्वाश है,लेकिन सब्र करने की भी एक सीमा होती है, जल्द अगर विशाल सिंह को रिहाई नही किया गया तो प्रशासन और सरकार को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
हालांकि जिला सह मंत्री रिषभ रंजन ने बताया अगर जल्द से जल्द उन्हें नही रिहाई मिला तो पूरे बिहार में उग्र आंदोलन होगा।
लेकिन जल्द से जल्द बिहार पुलिस इस बात पे ध्यान दे ।।
मामला गंभीर होते जा रहा है ।।लेकिन अभी तक पुलिस के तरफ से कुछ नोटिस नहीं आया है ।।
Breaking news aa rha hai ..
0 टिप्पणियां